Monday, April 21, 2025
Hometrendingइंटरनेशनल मैथ्स ओलम्पियाड में सिंथेसिस के होनहारों ने 9 गोल्ड मेडल जीते

इंटरनेशनल मैथ्स ओलम्पियाड में सिंथेसिस के होनहारों ने 9 गोल्ड मेडल जीते

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com सिंथेसिस प्रीफाऊन्डेशन क्लासेज के इंचार्ज चिरायु सारवाल के अनुसार संस्थान के नौ विधार्थियों ने मैथ्स ओलम्पियाड आईएमओ में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक प्राप्त किये हैं। इनमें कक्षा 10 की छात्रा श्रीगोस्वामी ने 241 वीं जोनल रैंक प्राप्त की है। इनके पिता अंकुर गोस्वामी इंजीनियरिंग कालेज में असिस्टेंट प्रोफेसर व माता साक्षी गृहणी है। कक्षा 9 की छात्रा यशस्वी गर्ग ने 135 वीं जोनल रैंक प्राप्त की है। इनके पिता विनय गर्ग डाॅक्टर व माता शिखा गर्ग है। कक्षा 8 के विद्यार्थी सौम्य शर्मा ने 222 वीं रैंक प्राप्त की है। इनके पिता दिलीप शर्मा व माता जयश्री सोनी स्कूल लेक्चरर है। आपको बता दें कि तीनों विद्यार्थियों ने गोल्ड मैडल व द्वितीय लेवल के लिए क्वालिफाई किया है।

YASHSHVI GARG
YASHSHVI GARG

 

Somya
Somya

इनके अलावा अन्य गोल्ड मैडल लाने वाले विद्यार्थियों में कुलदीप चारण, अनविता चौपड़ा, हेमांग विजय, हितेन राठी, पुलकित नागल, मोहित बेनीवाल है। चयनित हुए विधार्थियों का मानना है कि ये सब सिंथेसिस की प्रीफाऊन्डेशन मैथ्स टीम की मेहनत और विशिष्ट टैस्ट सीरीज के कारण हो पाया है। गुरुजनों ने बच्चों को विशिष्ट उपलब्धि पर हार्दिक शुभकामनाएं और उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया। बच्चों को मोटीवेट किया गया कि ये सफलता की पहली सीढी और अब लगातार इसी प्रकार से कठोर परिश्रम करना है।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular