Thursday, December 26, 2024
Homeबीकानेरनौकरी के नाम पर दिया नशा, ठग हुआ फरार

नौकरी के नाम पर दिया नशा, ठग हुआ फरार

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। सेकेट्री के पद पर नौकरी लगाने के नाम पर एक शख्स ने अहमदाबाद से बुलाए पांच जनों को नशा देकर बेहोशी की हालत में छोड़ गया। जाते हुए वो उनसे नगदी और कीमती सामान भी ले गया। यह सनसनीखेज वारदात का खुलासा तब हुआ जब पांचों जनों की बेहोशी टूटी। कोटगेट थाना पुलिस ने पांचों पीडि़तों के बयान के आधार पर जोसफ नाम के व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

कोटगेट थानाप्रभारी महेन्द्र दत्त शर्मा ने ‘अभय इंडिया’ को बताया कि अहमदाबाद निवासी रश्मि, सुदेश, लालजी, किरण और अनिल ने किसी अखबार में नौकरी संबंधित विज्ञापन देखा था। उसमें दिए नंबर पर उन्होंने बता की तो उसने अपना नाम जोसफ बताया और नौकरी लगाने की बात कही। जोसफ उन्हें बीकानेर आने को कहा। इस पर पांचों लोग मंगलवार रात को बीकानेर आ गए। यहां पर जोसफ ने उन्हें अंबेडकर सर्किल स्थित होटल मरुधर में ठहराया। वहां उसने उनके साथ खाना खाया। खाने में उसने नशीली गोलियां भी खिला दी। इससे पांचों जने बेहोश हो गए। देर रात पांचों को अस्पताल ले जाया गया। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंच गई। तब प्रथम दृष्टया मामला फूड पॉइजनिंग का लगा। बुधवार सुबह जब पांचों की बेहोशी टूटने पर जब पुलिस ने उनसे पूछताछ की तो माजरा कुछ और ही सामने आ गया।

थानाप्रभारी ने बताया कि पांचों को खाना खिलाने के बाद जोसफ फरार हो गया। वो पीडि़तों से नगदी व अन्य सामान भी ले गया। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है। पीडि़तों में रश्मि और सुदेश मां-बेटी हैं, वहीं लालजी और किरण रिश्ते में एक-दूसरे भाई है, जबकि अनिल अकेला ही आया था। थानाप्रभारी शर्मा के अनुसार तीनों पीडि़तों का स्वास्थ्य अब स्थिर है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि जोसफ नाम का शख्स बेंगलुरू का निवासी है। उसकी तलाश के लिए टीम गठित की गई है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular