Friday, September 20, 2024
Hometrendingराजस्‍थान में गलनभरी सर्दी, पारा जमाव बिंदु पर, बीकानेर संभाग में कोहरा

राजस्‍थान में गलनभरी सर्दी, पारा जमाव बिंदु पर, बीकानेर संभाग में कोहरा

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com राजस्‍थान में गलनभरी सर्दी का दौर शुरू हो गया है। शुक्रवार सुबह से ही प्रदेश के शेखावटी के अलावा बीकानेर संभाग में कोहरे से आम जनजीवन प्रभावित रहा। शीतलहर के बीच गलन भरी सर्दी से कंपकंपी छूटने लगी है। माउंट आबू में पारा जमाव बिंदु पर आ गया है। वहीं, चूरू का पारा 4.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसी तरह बीती रात का तापमान फतेहपुर में पांच, बीकानेर में 5.1, जैसलमेर में 6.9, श्रीगंगानगर में 7.5, उदयपुर में 9.8, जोधपुर में 11.8, जयपुर में 13.4 डिग्री सेल्सियस पारा दर्ज किया गया है।

इधर, माउंट आबू में लगातार पांचवें दिन पारा शून्‍य यानी जमाव बिंदु पर दर्ज हुआ है। इसके चलते मैदानों में बर्फ की हल्‍की परत जमने लग गई है। गाड़ियों और पौधों की पत्तियों पर भी बर्फ की हल्की परत जम गई। इस बीच, मौसम विभाग का कहना है कि दिसम्‍बर के आखिरी सप्‍ताह में सर्दी का व्‍यापक असर रहेगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular