








बीकानेर Abhayindia.com सोशल मीडिया पर युवक–युवती के कथित प्रेम के बीच दूसरे युवक की एंट्री हो गई। इसके बाद युवक ने युवती के नए दोस्त को मारने की चेतावनी सोशल मीडिया पर दे डाली। इस मामले में खाजूवाला थाना पुलिस ने आरोपी युवक सुनील नायक उर्फ लाडना सोनू निवासी माधोडिग्गी को गिरफ्तार कर लिया है।
आपको बता दें कि यह मामला सामने आने के बाद आईजी ओमप्रकाश, एसपी योगेश यादव के निर्देश पर एएसपी ग्रामीण सुनील कुमार, सीओ खाजूवाला विनोद कुमार के सुपरविजन में मुकेश प्रोबेशनर उपनिरीक्षक के अगुवाई में टीम गठित की गई। टीम ने साइबर सेल के साथ मिलकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कंटेंट आईडी का पता लगाया। इसमें सुनील उर्फ लाडला सोनू पुत्र रामेश्वरलाल की ओर से मैसेज करने की जानकारी सामने आई। इस पर पुलिस ने आरोपी सुनील को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के अनुसार, आरोपी ने पूछताछ के दौरान बताया कि सोशल मीडिया पर एक युवती से उसकी दोस्ती हुई। लेकिन, कुछ समय से सोशल मीडिया पर उसने दोस्ती तोड़ ली और एक अन्य युवक से जुड़ गई। इसलिए उसने युवक को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी दी थी। इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में उपनिरीक्षक मुकेश कुमार सहित एएसआई संतराम बिश्नोई, कांस्टेबल भागीरथ, कांस्टेबल मदनलाल शामिल रहे।





