बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर जिले की पांचू थाना पुलिस ने 37 लाख रुपए की चोरी के मामले में सफलता प्राप्त करते हुए चार आरोपियों को दबोच लिया है।
पुलिस के अनुसार, स्वरूपसर निवासी डालूराम जाट उम्र 88 साल ने रिपोर्ट दी कि 7 दिसम्बर व 8 दिसम्बर की रात्रि को लगभग 10 पीएम बजे कमरे में रखी संदूक में से करीब 3700000 /- रुपये कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया। इस दौरान उसका दोहिता सुरेश भी पास सो रहा था।
आईजी ओमप्रकाश व एसपी योगेश यादव ने मामले की गंभीरता को देखते हुए उनके निर्देशानुसार एएसपी ग्रामीण सुनील कुमार व सीओ नोखा ने टीम का गठन किया। टीम ने चोरी की वारदात में लिप्त सुरेश उम्र 22 साल निवासी स्वरुपसर, मनोज उम्र 22 साल, गणेश उम्र 21 साल और मदनलाल को दस्तयाब कर अनुसंधान की तो जुर्म स्वीकार कर लिया। वारदात में परिवादी डालूराम का दोहिता सुरेश भी लिप्त मिला है। उसने अपने दोस्तोंं के साथ वारदात को अंजाम दिया।
इस कार्रवाई में पांचू थानाप्रभारी मनोज कुमार, कांस्टेबल श्रवणराम, सहीराम, धुड़ाराम, रामेश्वरलाल, गौरव, हेतराम, गोपालाराम शामिल रहे।