





हनुमानगढ़ Abhayindia.com हनुमानगढ़ की धान मंडी में व्यापारी की दुकान पर फायरिंग करने के मामले में पुलिस तत्परता से कार्यवाही करते हुए आज दो और शूटर्स को गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले शनिवार को एक शूटर्स को गिरफ्तार कर लिया गया गया था। आपको बता दें कि व्यापारी से लॉरेंस गैंग के नाम पर पिछले साल दो करोड़ रुपए की फिरौती भी मांगी गई थी।
घटनाक्रम के अनुसार, धान मंडी में एक बाइक पर सवार होकर आए तीन बदमाशों में से दो जनों ने पिस्तौल से दुकान के बाहर खड़े होकर फायरिंग की तथा उनका तीसरा साथी बाइक स्टार्ट किए खड़ा रहा। वारदात को अंजाम देकर बाइक पर सवार होकर फरार हो गए थे। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया था। इसके बाद पुलिस ने जिले के साथ ही हनुमानगढ़ से सटे अन्य इलाकों में नाकाबंदी कराई थी। पुलिस ने शनिवार रात छतरगढ़ क्षेत्र से जाकिर नाम के बदमाश को गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद पुलिस ने रविवार को दो अन्य बदमाशों को भी दबोच लिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार पकड़े गए दो बदमाशों में से एक बदमाश का नाम युद्धवीर सिंह बताया जा रहा है, जो बीकानेर क्षेत्र का ही रहने वाला है। वहीं, तीसरे आरोपी को जयपुर से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक अजय सिंह के अनुसार, देर शाम तक मामले का प्रेस कॉन्फ्रेंस कर खुलासा कर दिया जाएगा। आपको बता दें कि आईजी ओमप्रकाश ने संभाग स्तर पर नाकाबंदी के निर्देश दिए। इसके बाद पुलिस ने बदमाशों को भागने के सारे रास्ते बंद कर दिए।





