बीकानेर Abhayindia.com पानी समस्या को लेकर वार्ड नंबर 40 के लोगों ने भाजपा जिला महामंत्री मोहन सुराणा व पार्षद मांगीलाल के नेतृत्व में रानी बाजार जलदाय विभाग के कार्यालय का घेराव कर एक्सईएन विजय वर्मा को समस्या से अवगत करवाया।
भाजपा जिला महामंत्री मोहन सुराणा व पार्षद मांगीलाल ने बताया कि रामपुरा वार्ड नंबर 40, 19 और 20 नंबर में पिछले लंबे समय से लोगों के घरों में गंदे पानी आ रहा है जिससे बच्चे, महिलाएं व बुजुर्ग लोग बीमार पड़ रहे हैं। साथ ही नई पाईप लाइन डालने के लिए पार्षद मांगीलाल ने विभाग को तीन माह पूर्व बताया व लिखकर दिया था, लेकिन विभाग ने कोई सुनवाई नहीं की। यहां वर्षों पुरानी पाईप लाइन है जो कुछ स्थानों फूट चुकी है तो कुछ स्थानों पर जमीन के अंदर गहराई में चली गई। जिसके कारण कई घरों में प्राप्त मात्रा में पानी नहीं आ रहा है, जिन घरों में आ रहा है वह गंदा पानी आ रहा है। इस अव्यवस्था को लेकर वार्ड के वाशिंदों में रोष व्याप्त है।
मोहन सुराणा ने बताया कि इन दो मांगों के अलावा तीसरी हमारी मांग यह है कि नहरबंदी के दौरान विभाग ने पार्षद को यह बोलकर पानी के टेंकर लोगों के घरों में डलवाये थी कि विभाग इसका पेमेंट कर देगा, लेकिन विभाग ने अभी तक पेमेंट नहीं किया जिसके कारण ठेकेदार रोज पार्षद के घर आ जाता है। इन तीनों मांगों को लेकर एक्सईएन विजय वर्मा से मिले। एक्सईएन ने आश्वासन दिया कि 15 दिनों के अंदर-अंदर समस्या का समाधान कर दिया जाएगा। सुराणा ने बताया कि अगर 15 दिन बाद भी सुनवाई नहीं होती है तो वार्डवासियों के साथ बड़ा आंदोलन किया जाएगा।