बीकानेर Abhayindia.com श्रीसाधुमार्गी जैन श्रावक संस्थान की नथमलजी बोथरा कोटड़ी गंगाशहर के नव निर्माण के लिए भूमि पूजन संघ अध्यक्ष कौशल दुग्गड़, घुड़चंद बोथरा गंगाशहर (बम्बई वाले), सुन्दर लाल, कंचन देवी छल्लाणी एवं सज्जन, ज्ञानाजी छल्लाणी ने किया।
इस अवसर पर संघ महामंत्री ने बताया कि यह नवनिर्मित भवन संघ व समाज के लिए धर्म आराधना में सहायक बनेगा और गंगाशहर भीनासर के सभी भाई बहनों के धर्म आराधना में उपयोगी सिद्ध होगा। इस अवसर पर संघ के गणमान्य महानुभाव, भाई-बहिनें काफी संख्या में उपस्थित रहे। संघ के महामंत्री चंचल कुमार बोथरा ने सभी का आभार जताया।