बीकानेर Abhayindia.com ज्वैलरी जगत में अपनी अलग पहचान बना चुके बीकानेर में अब रत्न-जड़ित आभूषणों की टेस्टिंग भी हो सकेगी है। इसके लिये संभाग का पहला टेस्टिंग सेंटर सिटी कोतवाली क्षेत्र के गोल्डन टॉवर की शॉप नंबर 16 में शुरू किया गया है।
एस. आर. डायमंड टेसिंग सेंटर के संचालक सुरेश राज सोनी ने बताया कि कम्प्यूटराइज हाइटेक मशीन से नेचुरल सीवीडी एचपीएचटी रत्न-जड़ित आभूषणों की टेस्टिंग अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार हो सकेगी। मशीन के जरिये पोलकी और हीरों की जांच चंद मिनट में सामने आ सकेगी।
सोनी ने बताया कि बीकानेर संभाग में रत्न-जड़ित आभूषणों की टेस्टिंग के लिये यह पहला सेंटर है। इससे पहले बीकानेर संभाग समेत अनेक जिलों के लोगों रत्न-जड़ित आभूषणों की परख कराने के लिये जयपुर, दिल्ली,मुंबई और कोलकाता जैसे महानगरों की ओर जाना पड़ता था। लेकिन, बीकानेर में टेस्टिंग सेंटर शुरू होने से रत्न-जड़ित आभूषणों की परख हो सकेगी। मशीन की टेस्टिंग से चंद सैकेण्डों में पता चल सकेगा कि आभूषणों के असली रत्न जड़े हैं या नकली। इसके अलावा सेंटर में टूटे हुए ज्वैलरी की सोल्डिंग भी हाइटेक तकनीक की मशीन से लगाई जाती है। -मुकेश पूनिया