Saturday, December 28, 2024
Homeराजस्थानराहुल की यात्रा के राजस्‍थान आने से पहले ही भाजपा में खलबली,...

राहुल की यात्रा के राजस्‍थान आने से पहले ही भाजपा में खलबली, एक महीने तक निकालेंगे आक्रोश रैलियां…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के राजस्‍थान में एंट्री करने से पहले ही प्रदेश भाजपा अलर्ट मोड पर आ गई है। भाजपा ने यात्रा के काउंटर में एक महीने तक प्रदेश के सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों में आक्रोश रैलियां निकालने की रणनीति तैयार की है। ये रैलियां आगामी 17 नवंबर से 17 दिसंबर के बीच निकाली जाएंगी। आपको बता दें कि राहुल गांधी की यात्रा 3 दिसंबर को प्रदेश में प्रवेश करेगी। इसके बाद प्रदेश के विभिन्न मार्गों से गुजरेगी।

इस बीच, भाजपा ने 200 विधानसभा क्षेत्रों में आक्रोश रैली और सभाएं कराने के लिए एक कमेटी भी गठित कर दी है। वहीं, 12 नवंबर को झुंझुनूं की एक यूनिवर्सिटी कैम्पस में प्रदेश पदाधिकारी और प्रदेश कार्यसमिति की बैठक बुलाई है। इसमें पार्टी के वरिष्ठ नेता और पदाधिकारी शामिल होंगे। बैठक में गहलोत सरकार को घेरने और चौथी वर्षगांठ पर ब्लैक पेपर जारी करने को लेकर तैयारी होगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular