Sunday, April 20, 2025
Hometrendingहाईकमान की एडवाइजरी के बाद भी सियासी पारा हाई, अब गहलोत ने...

हाईकमान की एडवाइजरी के बाद भी सियासी पारा हाई, अब गहलोत ने पायलट पर कसा तंज, बोले- हम क्यों बुरा मानें?

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com कांग्रेस हाईकमान की एडवाइजरी के बावजूद राजस्‍थान में सियासी पारा हाई है। मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत ने आज बारां में मीडिया से बातचीत के दौरान इशारों ही इशारों में पूर्व उप मुख्‍यमंत्री सचिन पायलट पर तंज कस दिया। गहलोत ने पायलट का नाम लिए बिना कहा कि हमारी पार्टी के भीतर तो चुनौतियां नहीं हैं। राजनीति में थोड़ाबहुत तो हर आदमी का एंबिशन होता है, हम क्यों बुरा मानें? हर आदमी अपना एंबिशन रखता है और रखना भी चाहिए, महत्वाकांक्षा होती है, महत्वाकांक्षा रहनी भी चाहिए।

गहलोत ने आगे कहा कि अप्रोच का फर्क होता है। इसलिए मैं नहीं चाहता कि मैं यहां पर कोई बात बोलूं, खाली यही है कि हम सब मिलकर इस बार अगला चुनाव जीते और ये पब्लिक इंटरेस्ट राजस्थान के लिए भी जरूरी है और देश के लिए भी जरूरी है। उन्‍होंने कहा कि एक बात बताइए, उन्होंने (पीएम नरेंद्र मोदी ने) तारीफ क्या की। उन्होंने तो तथ्य रखे, उन्होंने कोई मेरी परफॉर्मेंस की बात तो नहीं की। तारीफ तो मैं तब मानता जब वो मेरी बातें मान लेते, 3 बातें मान लेते। मानगढ़ को राष्ट्रीय स्मारक घोषित करते, रतलामडूंगरपुर वाया बांसवाड़ा रेल प्रोजेक्ट को चालू करते और चिरंजीवी हेल्थ स्कीम को पूरे देश में लागू करते। तब मानता मैं कि वो मेरी तारीफ कर रहे हैं। वो कह रहे थे कि हमारी जमात थी जब मुख्यमंत्रियों की, हम साथ थे। तब ये सीनियर थे, आज यहां बैठे मुख्यमंत्रियों में सबसे सीनियर ये हैं। ये तथ्य बताए उन्होंने।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular