बीकानेर Abhayindia.com दीपों के पर्व दीपावली की जगमगाहट आपके जीवन में रोशनी भरकर उसे और भी ज्यादा प्रकाशमान बना दे, इसके लिए जरूरी है कि दीपावली पर विद्युत सुरक्षा की अनदेखी नहीं करें। बीकानेर शहर में विद्युत वितरण का कार्य देख रही निजी बिजली कंपनी बीकानेर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई लिमिटेड (बीकेईएसएल) ने बीकानेरवासियों के लिए एडवाइजरी जारी की है ताकि उनकी दिवाली खुशियों वाली बनी रहे।
बीकेईएसएल के सीओओ जयंत राय चौधरी ने शहरवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए सलाह दी है कि घर की सजावट करते समय ध्यान रखें कि बिजली के प्लग लूज ना हो, ऐसा होने से उनमें स्पार्किंग हो सकती है, जिससे आग लगने की आशंका रहती है। घर और प्रतिष्ठान की सजावट करते समय बिजली की सप्लाई लाइन, खंभों और केबल से पर्याप्त दूरी रखें। जिन किसी के भी घर के पास से अथवा बालकनी से बिजली की लाइन कम दूरी से गुजर रही है, वह काम करते समय नंगे पैर या गीले हाथों से कार्य न करें। न ही किसी को करने की अनुमति प्रदान करें, ऐसा करने से करंट का खतरा बना रहता है।
इनका रखें ध्यान…
– बच्चों को विद्युत उपकरणों से दूर रहने के लिए शक्ति के साथ कहें
– क्षतिग्रस्त व झूलते हुए तारों को सिर्फ कुशल विद्युत कारीगर से ही ठीक कराएं
– घर या प्रतिष्ठान की सजावट करते समय विद्युत लाइनों पर सीधे आंकडे नहीं डालें, घरों के अंदर से सप्लाई लेते समय प्लग लूज नहीं रहने दें। तारों को भी अच्छे से जोड़ें और उनके ऊपर इंसुलेटेड टेप लगाना न भूलें।
– किसी भी परिस्थिति में टूटे हुए क्षतिग्रस्त विद्युत तारों को न छुएं
– विद्युत संयंत्र जैसे ट्रांसफार्मर या डिटीब्यूशन बॉक्सेज के पास ज्वलनशील पदार्थ न रखें और ना ही उन्हें जलाएं
– बिजली से जुड़ी चीजों को भले ही वे इंसुलेटेड हो, उन्हें गीले हाथ और नंगे पैर नहीं छूएं
– बिजली ट्रांसफार्मर और सप्लाई लाइन के नीचे या उससे सटाकर दुकान नहीं लगाएं। पटाखा व अन्य किसी भी तरह की आतिशबाजी बिजली लाइनों के नीचे या ट्रांसफार्मर के आसपास नहीं करें।
चौधरी ने बताया कि दिवाली के त्यौहार पर पूरा शहर जगमग रहे, विद्युत संबंधी कोई समस्या पैदा नहीं हो इसके लिए कम्पनी की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। इसके लिए विद्युत लाइनों की मरम्मत का कार्य किया जा रहा है। ट्रांसफार्मरों पर वर्तमान व दिवाली को देखते हुए आने वाले संभावित लोड की गणना कर वहां पर्याप्त क्षमता वाले ट्रांसफार्मर लगाए गए हैं। इसके साथ ही अतिरिक्त ट्रांसफार्मरों की भी व्यवस्था की गई, ताकि यदि कोई ट्रांसफार्मर खराब भी होता है तो खराब हुए ट्रांसफार्मर की जगह नया ट्रांसफर रखा जा सके, जिससे बिजली बहाल होने में अधिक समय नहीं लग सके। उन्होंने बताया कि बिजली की सुचारू सप्लाई के लिए कम्पनी ने आपात स्थिति के लिए कंट्रोल रूम के दो मोबाइल नंबर 9116155021 और 9116155070 जारी किए हैं। ये दोनों नम्बर 22 से 25 अक्टूबर तक 24 घण्टे चालू रहेंगे। उपभोक्ता आपात स्थिति में इन नम्बरों पर सम्पर्क कर सकते हैं। इसके साथ ही बीके ईएसएल की ओर से अतिरिक्त मेंटीनेंस टीमें भी लगाई जाएगी, ताकि जहां पर भी फाल्ट आदि आए तो उन्हें जल्दी अटेंड कर बिजली बहाल की जा सके। इसके साथ ही जीएसएसों की भी मरम्मत का कार्य किया गया है, ताकि एचटी लाइनों पर भी कोई परेशानी नहीं हो।
फैक्ट फाइल…
-109 से 110 मेगावाट
वर्तमान में पिक लोड
– 100 मेगावाट
दिवाली पर पिक लोड का अनुमान
- 21 लाख यूनिट
वर्तमान में 24 घंटे में बिजली की खपत
– 19 लाख यूनिट
दिवाली पर 24 घंटे में बिजली की खपत का अनुमान
आज ऑस्टियोपोरोसिस दिवस : झुकने या खांसने पर भी हो जाता है फ्रैक्चर, ऐसे पा सकते हैं राहत…
कलक्ट्रेट में भाटी के सवालों की गूंज, मेघवाल ने साधे रखी चुप्पी, इधर गर्मा गई राजनीति…
राजस्थान भाजपा में राजे समर्थकों की अलग राह, आलाकमान के पास पहुंच रही शिकायतें…