जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के बीच लंबे समय से चल रही खींचतान मिटाने के लिए पार्टी हाईकमान अब अलर्ट मोड पर बताया जा रहा है। मल्लिकार्जुन खड़गे के कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद गहलोत व पायलट समर्थकों में हलचल बढ गई है।
आपको बता दें कि राजस्थान में अगले साल होने वाले विधानसभा को देखते हुए पार्टी हाईकमान गहलोत और पायलट समर्थकों के बीच खींचतान को अब जल्द से जल्द खत्म करना चाहता है। पार्टी के नए अध्यक्ष खड़गे के लिए भी यह सबसे बड़ी चुनौती मानी जा रही है। इस बीच, खबर आ रही है कि हाईकमान के निर्देशों पर राजस्थान में एक बार फिर विधायक दल की बैठक बुलाई जा सकती है।
इससे पहले गत 25 सितंबर को अशोक गहलोत समर्थक विधायकों ने नए सीएम पर फैसले का अधिकार हाईकमान पर छोड़ने के लिए बुलाई गई विधायक दल की बैठक का बहिष्कार कर दिया था। उस समय प्रदेश प्रभारी अजय माकन के साथ खड़गे भी हाईकमान की ओर से ऑब्जर्वर बनाकर भेजे गए थे।
कलक्ट्रेट में भाटी के सवालों की गूंज, मेघवाल ने साधे रखी चुप्पी, इधर गर्मा गई राजनीति…
राजस्थान भाजपा में राजे समर्थकों की अलग राह, आलाकमान के पास पहुंच रही शिकायतें…