




नई दिल्ली/जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में सीएम की कुर्सी को लेकर बवाल के बीच आज कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने का आखिरी दिन है। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, अध्यक्ष पद के मजबूत दावेदार के रूप में अब सबसे आगे गांधी परिवार को भरोसेमंद नेता मल्लिकार्जुन खड़गे नजर आ रहे हैं। वहीं, एक अन्य दावेदार दिग्विजय सिंह अब पीछे हट गए हैं। वे अब खड़गे के समर्थन में उतर आए है। साथ ही उनके प्रस्तावक बनने की भी इच्छा जाहिर की है।
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने अपने आवास पर मीडिया से बातचीत में कहा कि कैमरे पर बात करूंगा, भागने वाला नेता नहीं हूं। कांग्रेस के लिए काम किया है। काम करता रहूंगा। तीन बातों पर समझौता नहीं करता। उन्होंने कहा कि पहली बात– दलित, आदिवासी के मामलों में समझौता नहीं करता। दूसरी बात– साम्प्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने वालों से समझौता नहीं करता। तीसरी बात– गांधी परिवार के साथ निष्ठा से समझौता नहीं करूंगा।
उन्होंने कहा कि मैं कल खड़गेजी के घर गया कि आप अगर नामांकन कर रहे हो तो मैं चुनाव नहीं लड़ूंगा। प्रेस के माध्यम से आज जानकारी मिली कि वे कैंडिडेट हैं। मैं आज फिर उनके घर गया कि आप वरिष्ठ नेता हैं, मैं आपके खिलाफ चुनाव लड़ने की बात सोच भी नहीं सकता। अब उनका इरादा चुनाव लड़ने का है तो मैं उनका प्रस्तावक बनना स्वीकार करता हूं।
इधर, कांग्रेस सांसद ने कहा कि मल्लिकार्जुन जी बेहद सम्मानित साथी हैं। जितने ज्यादा लोग चुनाव में उतरेंगे, कांग्रेस उतनी ही बेहतर होगी। थरूर थोड़ी देर में नॉमिनेशन फाइल करेंगे। इससे पहले वे मीडिया से बातचीत भी करेंगे।





