








जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में चल रहे सियासी संग्राम के बीच कांग्रेस के 15 से ज्यादा विधायक और मंत्री आज शाम मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से उनके आवास पर मिले। हालांकि, उनकी मुलाकात को रूटीन मुलाकात बताया गया।
सीएम गहलोत से मुलाकात करने वालों में मंत्री भंवर सिंह भाटी, साले मोहम्मद, अशोक चांदना, सुखराम बिश्नोई, विधायक मीना कुमारी, रफीक खान, खुशवीर सिंह जोजावर, अमित चाचान, मदन प्रजापत, जगदीश जांगिड़, महिला आयोग की चेयरमैन रेहाना रियाज भी मौजूद रहे।
इधर, खबर है कि पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट दिल्ली पहुंच गए है, लेकिन उन्होंने मीडिया से चुप्पी साधे रखी। माना जा रहा हैं कि पायलट अभी आलाकमान के रुख का इंतजार कर रहे हैं।
बताया जा रहा है कि सचिन पायलट की कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात भी हो सकती हैं। संभवत: इस मुलाकात के बाद ही सचिन पायलट मीडिया के सामने अपनी बात रख सकते हैं।
बहरहाल, राजस्थान में नए सीएम के चयन को लेकर मामला उलझ कर रह गया हैं। भारत जोड़ो यात्रा के बीच उपजे इस सियासी संकट से उबरने के लिए 10 जनपथ पर कांग्रेस के दिग्गज नेताओं में मंथन चल रहा है।
उधर, दिल्ली से ताजा खबर यह है कि कांग्रेस अनुशासन कमेटी के अध्यक्ष एके एंटोनी को दिल्ली बुलाया गया है। एंटोनी आज रात 10 बजे तक दिल्ली पहुंच रहे हैं। एंटोनी आज देर रात या कल सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे। राजस्थान के घटनाक्रम को देखते हुए एंटोनी को बुलाना काफी अहम माना जा रहा है। एंटोनी को अजय माकन की रिपोर्ट पर एक्शन लेने के लिए कहा जा सकता है।





