




नई दिल्ली Abhayindia.com टेरर फंडिंग को लेकर को लेकर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) पूरे देश में छापेमारी कर रही है। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, एनआईए गुरुवार को उत्तर प्रदेश, राजस्थान, केरल और कर्नाटक सहित 10 राज्यों में छापेमारी कर रही है। केरल में टेरर फंडिंग को लेकर 50 से अधिक जगहों पर छापेमारी की जा रही है, जिसमें खास बात यह है कि वहां पर एनआईए के साथ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की भी एक टीम मौजूद है।
आपको बता दें कि इससे पहले एनआईए ने बिहार, तेलंगाना, आंध्रप्रदेश में भी छापेमारी की थी। यह छापेमारी भी टेरर फंडिंग से जुड़े मामलों को लेकर भी कई गई थी। रिपोर्टस के मुताबिक, एनआईए ने अब तक पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के 100 से अधिक सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इसमें से कई सदस्यों पर देशविरोधी गतिविधियों पर शामिल होने का आरोप है, वहीं कुछ छापेमारी वाली जगहों पर धरना प्रदर्शन कर रहे थे।
बताया जा रहा है कि टेरर फंडिंग को लेकर छापेमारी का दायरा देश के कई अन्य राज्यों तक भी बढ़ सकता है। जैसे-जैसे जांच एजेंसी को इस मामले को लेकर लीड मिलती जाएगी वैसे-वैसे इस छापेमारी का दायरा बढ़ता जाएगा। अभी छापेमारी की कार्रवाई 10 राज्यों में की जा रही है, जिसमें बड़े स्तर पर गिरफ्तारियां भी की जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक केरल, कर्नाटक, राजस्थान, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, दिल्ली, तेलंगाना, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र से पीएफआई के सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है।
एनआईए केरल के मंजेरी में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के चेयरमैन ओएमए सलाम के घर छापेमारी कर रही है। यह छापेमारी देर रात शुरू हुई है जो अभी भी चल रही है। छापेमारी की खबर मिलने के बाद देर रात से ही पीएफआई के कार्यकर्ता इसके खिलाफ विरोध-प्रदर्शन करने लगे हैं।





