Wednesday, January 8, 2025
Homeराजस्थानदारासिंह एनकाउंटर : बीकानेर के पूर्व एसपी सहित 14 बरी

दारासिंह एनकाउंटर : बीकानेर के पूर्व एसपी सहित 14 बरी

Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर (अभय इंडिया न्यूज)। प्रदेश के बहुचर्चित दारासिंह एनकाउंटर मामले में न्यायालय ने मंगलवार को अहम फैसला सुनाते हुए एडीजी ए. पोन्नुचामी (बीकानेर के पूर्व एसपी) सहित सभी 14 आरोपियों को बरी कर दिया है।अतिरिक्त सत्र न्यायालय क्रम-14 ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरशद अली, सत्यनारायण गोदारा, निरीक्षक निसार खान, निरीक्षक नरेश शर्मा, निरीक्षक सुभाष गोदारा, उपनिरीक्षक राजेश चौधरी, निरीक्षक जुल्फीकार अली, निरीक्षक अरविन्द भारद्वाज, निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह, सेवानिवृत्त उप निरीक्षक मुंशीलाल, हैड कांस्टेबल बद्री प्रसाद, कांस्टेबल जगराम और ड्राइवर सरदार सिंह को बरी कर दिया है।

गौरतलब है कि इस मामले में वरिष्ठ भाजपा नेता एवं मंत्री राजेंद्र सिंह राठौड़ और एडीजे एके जैन पूर्व में आरोपमुक्त किया जा चुका है। 23 अक्टूबर 2006 को जयपुर के मानसरोवर थाना इलाके में दारा सिंह का एनकाउंटर हुआ था। दारासिंह के परिजनों ने पुलिस पर फर्जी एनकाउंटर का आरोप लगाया था। वहीं सुप्रीम कोर्ट ने दारा की पत्नी सुशीला देवी की याचिका पर सीबीआई को जांच सौंपी। ट्रायल के दौरान सुशीला देवी और भाई सहित करीब 48 गवाह पक्षद्रोही हुए। उल्लेखनीय है कि एडीजी ए. पौन्नुचामी पूर्व में बीकानेर के पुलिस अधीक्षक रह चुके हैं। इस मामले को लेकर सियासी जगत में काफी बयानबाजी भी हुई थी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular