







बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर के लाल मंडल की ओर से हर साल की भांति इस साल भी 51 किलो के एकल रोट़े का पूनरासर हनुमानजी के भोग लगाया गया है। भोग लगाने के अवसर पर कलक्टर भगवती प्रसाद, पुलिस अधीक्षक योगेश यादव, आशीष जोशी, अजय जोशी, संजय जोशी, कन्हैया लाल जोशी, गिरिराज भादाणी, लाला छंगानी, कैलाश छंगानी, नवरत्न जोशी, धीरज जोशी व अन्य मौजूद रहे।
हनुमानजी के भक्तजन आसाराम जोशी ने बताया कि रोटे को तैयार करने वाली टीम में सूरज रतन भादाणी, हनुमान दास जोशी, आसाराम जोशी, सुशील कुमार जोशी, घेवर चंद भादाणी, धनराज भादाणी और लाल मंडल के सभी कार्यकर्ता और सदस्य शामिल रहे। फोटो : एसएन जोशी



