








बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर के कोटगेट थाना इलाके के रानीबाजार स्थित एक बंद मकान में युवक का शव मिला है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पीबीएम अस्पताल के मुर्दाघर में रखवा दिया है।
कोटगेट थाने के हैड कांस्टेबल प्रवीण ने बताया कि मृतक का नाम सुनील सोनी पुत्र सुभाष चंद्र हैं। इसकी उम्र करीब 38 साल है। शव कई दिन पुराना बताया जा रहा है। मृतक अपने घर में काफी समय से अकेला ही रहता था। उसका भाई बीकानेर से बाहर रहता है। उसके कल बीकानेर पहुंचने पर शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। बताया जाता है कि मृतक डिप्रेशन का शिकार था तथा पूर्व में सुसाइड का प्रयास कर चुका था।





