Saturday, May 18, 2024
Hometrendingहाईटेक नकल गिरोह के सरगना सहित सात गुर्गे पांच जिलों में नकल...

हाईटेक नकल गिरोह के सरगना सहित सात गुर्गे पांच जिलों में नकल कराने की कर चुके थे तैयारी…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com डिस्कॉम की ओर से शनिवार को हुई टेक्निकल असिस्टेंट की परीक्षा के लिए हाईटेक नकल कराने वाले गिरोह के सात जनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरोह का सरगना राहुल मीणा खुद आईटी एक्सपर्ट है, जो जयपुर के कानोता में कम्प्यूटर सेंटर चलाता है।

एसओजी के एडीजी अशोक राठौड़ के अनुसार, नकल गिरोह के मुख्य साजिशकर्ता रावल मीणा उर्फ राहुल मीणा (27) पुत्र कैलाश चंद मीणा निवासी महुवा दौसा हाल जामडोली कानोता जयपुर, अजीत सिंह (34) पुत्र बिजेन्द्र कुमार निवासी मुण्डावर अलवर, जस्साराम (41) पुत्र सूरजनाराम निवासी नसीराबाद अजमेर, भाग्यशाली चंद (32) पुत्र छोटेलाल मीना निवासी राजगढ़ अलवर, विनोद कुमार मीणा (34) पुत्र श्रीराम मीणा निवासी विजय नगर महेश नगर जयपुर, गिर्राज शर्मा (34) पुत्र बाबूलाल शर्मा निवासी गांव बालकिशनपुरा जयसिंहपुरा जयपुर और महेश मीणा (29) पुत्र जगदीश प्रसाद मीणा निवासी रामगढ़ पचवारा दौसा को गिरफ्तार किया गया है। सभी आरोपियों से ऑनलाइन परीक्षा को हैक करने के लिए यूज लिए 8 लैपटॉप, 10 मोबाइल और 3 कार जब्त की गई है।

उन्‍होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया कि यह सभी राजस्थान पांच 5 जिलों में नकल करवाने की तैयारी कर चुके थे। यह इतने शातिर थे कि मोबाइल पर लैपटॉप से सेंटर के सर्वर को हैक कर चुके थे, लेकिन इससे पहले पकड़े गए। आगरा रोड पर आर.जे. स्टेडी पोइंट कोचिंग संस्थान का संचालक है। इसके कोचिंग संस्थान पर ही ऑनलाइन एग्जाम का पेपर हैक करने के लिए सिस्टम सेटअप किए गए थे। जांच में सामने आया कि जयपुर के कानोता में बैठकर प्रदेश के 5 जिलों बीकानेर, जोधपुर, अलवर, अजमेर और कोटा सहित जयपुर में अभ्यर्थियों को पेपर में नकल करवाने वाले थे। इस गिरोह में प्रदेश के 20 कोचिंग संचालक शामिल थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular