Tuesday, April 22, 2025
Hometrending"सावन बीकानेर" में शिव पूजन की धूम, प्रतापगढ़ कलक्‍टर ने किया...

“सावन बीकानेर” में शिव पूजन की धूम, प्रतापगढ़ कलक्‍टर ने किया रुद्राभिषेक, कर्णेश्‍वर महादेव में 51 किलो घी से…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में सावन मास में शिव पूजन की धूम मची है। ऐसे में तीसरे सोमवार को तो रौनक कई गुना बढ गई है। इसी क्रम में राजरंगों की बगेची स्थित रत्नेश्वर महादेव मन्दिर में प्रतापगढ़ जिला कलक्टर सौरभ स्वामी ने दूध से शिवलिंग का रुद्राभिषेक किया। पं. श्यामसुन्दर, पं. शिवशंकर, पं. राजेश, पं. नारायण किराडू द्वारा रुद्री वाचन व आरती की गई।

इस अवसर पर राजरंगा धरणीधर ट्रस्ट के बद्रीप्रसाद रंगा, शक्तिरतन रंगा, नवल व्यास, अश्वनी, नवरतन की ओर से कलक्टर स्‍वामी का अभिनंदन किया गया।

इधर, नत्‍थूसर गेट के बाहर स्थित इक्कीसिया गणेश मंदिर के प्रांगण मे कर्णेश्वर महादेव मंदिर में सावन मास के तीसरे सोमवार के उपलक्ष पर 51 किलो घी से भगवान शिव का रुद्राअभिषेक किया गया। पंडित दुर्गा दास किराडू के सानिध्य में हुए इस आयोजन में शहर भाजपा उपाध्यक्ष गोकुल जोशी, केदार जोशी, नरेन्द्र किराडू, विजय शंकर, शैलेंद्र कुमार, शंकर लाल, कमल किशोर, महेंद्र रंगा शामिल हुए।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular