








बीकानेर Abhayindia.com राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय कोटा की ओर से आकांक्षा माथुर को उनके शोध विषय “अर्ली डिटेक्शन ऑफ अनट्रू इन्फॉर्मेशन इन सोशल नेटवर्क्स” पर डॉक्टरेट डिग्री अवार्ड की गई है। आकांक्षा ने अपना शोध प्रोफेसर सी.पी. गुप्ता विभागाध्यक्ष, कंप्यूटर साइंस एंड इंजनियरिंग, आर.टी.यू. कोटा के निर्देशन में नियमित शोधार्थी के रूप में पूरा किया।
आकांक्षा ने बताया कि उनके पति वरुण माथुर प्रबंधक बैंक ऑफ बड़ौदा व पिता डॉ. अशोक माथुर सहित सभी परिवारजनों के सहयोग से अपना शोध पूरा कर पाई। आपको बता दें कि आकांक्षा ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा सोफिया स्कूल से प्राप्त की। इसके बाद कंप्यूटर साइंस में मरुधर इंजीनियरिंग कॉलेज से बीटेक व मणिपाल यूनिवर्सिटी से एमटेक की डिग्री हासिल की है।





