Friday, January 10, 2025
Hometrendingपुष्‍करणा दिवस पर प्रतिभाओं का होगा सम्‍मान, प्रविष्टियों के लिए...

पुष्‍करणा दिवस पर प्रतिभाओं का होगा सम्‍मान, प्रविष्टियों के लिए…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com अखिल भारतीय पुष्टिकर सेवा परिषद के पदाधिकारियों की बैठक शुक्रवार को आहूत की गई। बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष रूपकिशोर व्यास ने की। बैठक में पुष्करणा दिवस 10 अगस्त, 2022 को पुष्करणा गौरव समारोह के रूप में मनाने का निर्णय किया गया।

महामंत्री वीरेंद्र किराड़ू ने बताया कि इस अवसर पर समाज की शैक्षणिक प्रतिभाओं जिन्होंने वर्ष 2021- 2022 में दसवीं से लेकर पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त की हो तथा 2019, 2020, 2021, 2022 में जिसने MBBS, MBA, CLATE, CPT, FOUNDATION, JEE MAIN, NEET, PHD, MFIL परीक्षा पास की हो, का सम्मान किया जाएगा। इसके प्रतिभागी निम्नानुसार होंगे-

दसवीं- बारहवीं (राजस्थान बोर्ड) में 75% +, दसवीं- बारहवीं ( सीबीएसई बोर्ड ) में A ग्रेड और A ग्रेड से ऊपर अंक प्राप्त करने साले प्रतिभागी, BA., B.COM, B.SC, BCA, BFA, LLB, M.A., M.com, M.sc, M.ca, में 70 प्रतिशत अक प्राप्त किये हो।  MBA,  M.Fil MBBS, Ph.D, CPT, Foundation, CLATE और किसी भी प्रकार की प्रोफेशलन डिग्री जैसे सीए, सीएस, NEET, NEET PG में जिनका प्रदर्शन अव्वल रहा हो। इन सभी प्रतिभाओं को पुष्करणा गौरव समारोह में सम्मानित किया जाएगा। प्रतिभागी अपनी प्रविष्टि इन पदाधिकारियों को जमा करवा सकते हैं…

-रूपकिशोर व्यास, राष्ट्रीय अध्यक्ष 9782675057

-वीरेंद्र किराडू, महामंत्री 9214088814

-किशनकुमार व्यास, संपादक, पुष्करणा संदेश 9460103100

-गोपाल बिस्सा, संयोजक 9950638188

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular