Tuesday, January 7, 2025
Hometrendingबुधवार को बीकानेर आएंगे शिक्षा मंत्री डॉ. कल्ला

बुधवार को बीकानेर आएंगे शिक्षा मंत्री डॉ. कल्ला

Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला मंगलवार को रेल मार्ग द्वारा जयपुर से प्रस्थान कर बुधवार सुबह 4.10 बजे बीकानेर पहुंचेंगे।

डॉ. कल्ला बुधवार को स्थानीय कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे तत्पश्चात रात्रि 11.20 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

संभाग स्तरीय गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर, दूसरे दिन होंगे विभिन्न व्याख्यान

बीकानेर। संभाग स्तरीय गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर के पहले दिन दूसरे सत्र में विभिन्न व्याख्यान हुए। इस दौरान राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर के पूर्व सिंडीकेट सदस्य प्रो. सतीश राय ने महात्मा गांधी के राजनैतिक आंदोलन एवं नशा मुक्ति के संकल्प तथा महात्मा गांधी इंस्टिट्यूट ऑफ़ गवर्नेंस एंड सोशल साइंस जयपुर के निदेशक प्रो.बी.एम शर्मा ने सत्याग्रह व आश्रम व्यवस्था पर प्रकाश डाला। श्रीगंगानगर जिला कलक्टर रुक्मणी रियार द्वारा मिशन अगेंस्ट नारकोटिक सब्सटेंस एब्यूज (मनसा) विषय पर व्याख्यान दिया गया।

गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर में बुधवार के कार्यक्रमों की शुरुआत प्रातः जागरण फेरी से होगी। तुलसी समाधि के निकट स्थल पर श्रमदान होगा। संभागीय आयुक्त नीरज के.पवन द्वारा अंत्योदय कल्याण योजनाओं पर तथा जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल द्वारा ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज की विभाग की योजनाओं पर व्याख्यान होगा। सायं काल में सर्वधर्म प्रार्थना गांधी पार्क में आयोजित होगी।

गुरुवार को उद्यानिकी योजनाओं की निकाली जाएगी लॉटरी

बीकानेर। उद्यान आयुक्तालय से प्राप्त निर्देशों की अनुपालना में पॉली हाऊस, सामुदायिक जल स्रोत, वर्मी कम्पोस्ट सरंचना, प्याज भंडारण सरंचना, फल बगीचा स्थापना, हाई वेल्यू कल्टीवेशन सहित अन्य विभागीय योजनाओं में गतिविधिवार एवं श्रेणीवार जिले को आवंटित लक्ष्यों से डेढ़ गुणा से अधिक आवेदन प्राप्त होने पर लाभार्थी कृषकों का चयन लॉटरी से किया जाएगा। विभाग की सहायक निदेशक रेणु वर्मा ने बताया कि लॉटरी का आयोजन अतिरिक्त निदेशक रीपा अरुण प्रकाश शर्मा की अध्यक्षता में 23 जून को उप निदेशक कृषि एवम पदेन परियोजना निदेशक कार्यालय आत्मा कृषि भवन, सागलपुरा बस स्टैंड के सामने के सभा भवन में दोपहर 1 बजे किया जाएगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular