








जयपुर Abhayindia.com राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं प्रवेशिका और सैकंडरी (व्यवसायिक) परीक्षा के नतीजे आज घोषित कर दिए गए हैं। परीक्षा का परिणाम 82.89 प्रतिशत रहा है। पिछले साल से इस साल रिजल्ट करीब 17 प्रतिशत कम रहा। शिक्षा मंत्री डॉ. बी .डी. कल्ला ने शिक्षा संकुल जयपुर के कॉन्फ्रेंस हाल में यह परिणाम जारी किया। बोर्ड के परीक्षा परिणाम बोर्ड की वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर देख सकते हैं।
बोर्ड सचिव मेघना चौधरी ने बताया कि दसवी की परीक्षा के लिए इस वर्ष 10 लाख 36 हजार 626 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। इसी तरह प्रवेशिका परीक्षा के लिए 7 हजार 6229 और माध्यमिक ( व्यवसायिक ) के लिए 56 हजार 6215 परीक्षार्थी पंजीकृत किए गए हैं। मालूम हो कि बोर्ड ने 1 जून बारहवीं कॉमर्स-विज्ञान तथा 6 जून को बारहवीं कला का परिणाम जारी किया था। राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट चेक करने के लिए फोन का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। अगर इंटरनेट काम न कर रहा हो या सर्वर डाउन हो जाने की वजह से वेबसाइट क्रैश हो गई हो तो स्टूडेंट्स एसएमएस के जरिए भी बोर्ड रिजल्ट 2022 चेक कर सकते हैं। इसके लिए मैसेज बॉक्स में RAJ10 टाइप कर स्पेस दें और रोल नंबर दर्ज कर 5676750 पर सेंड करें,फोन पर रिप्लाई के तौर पर रिजल्ट आ जाएगा।





