Thursday, December 12, 2024
Hometrendingकांग्रेस में चिंतन के बाद अब होगी कार्यशाला, 50 से कम उम्र...

कांग्रेस में चिंतन के बाद अब होगी कार्यशाला, 50 से कम उम्र वाले नेताओं की मांगी लिस्‍ट…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com राजस्‍थान के उदयपुर में हुए कांग्रेस के चिंतन शिविर के बाद अब 1 और 2 जून को राजधानी जयपुर में राज्य स्तरीय कार्यशाला आयोजित हो रही है। इसमें मंत्री, विधायक और संगठन के पदाधिकारी शामिल होंगे। कार्यशाला में चुनाव की तैयारियों को लेकर भी योजना बनाई जाएगी।

बताया जा रहा है कि इस कार्यशाला में उदयपुर में हुए कांग्रेस के चिंतन शिविर के फैसले के अनुसार, बुजुर्ग नेताओं के स्थान पर 50 प्रतिशत युवाओं को टिकट व पद दिए जाने पर चर्चा होगी। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सभी जिला अध्यक्षों से 50 साल से कम उम्र के युवाओं की सूची मांगी है।

पार्टी के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, इस राज्‍य स्‍तरीय कार्यशाला के बाद 11 जून को जिला मुख्यालयों पर कार्यशाला होगी। इस कार्यशाला में निचले स्तर तक पार्टी के फैसलों को लागू करने की कार्य योजना तय की जाएगी। बड़े नेताओं की सिफारिश के स्थान पर जनाधार वाले युवाओं को सत्ता और संगठन में पद दिए जाने को लेकर प्रदेश और जिला स्तर की कार्यशाला में विचार-विमर्श होगा।

Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular