Monday, February 24, 2025
Hometrendingरघुनाथजी मंदिर में नृसिंह लीला की धूम, प्रहलाद भक्‍त के जयघोष की...

रघुनाथजी मंदिर में नृसिंह लीला की धूम, प्रहलाद भक्‍त के जयघोष की गूंज…

Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में शनिवार को शहर के कई क्षेत्रों में नृसिंह लीला की धूम रही। इसी क्रम में रघुनाथसर कुआँ स्थित रघुनाथजी मंदिर के आगे नृसिंह लीला का मंचन हुआ। यहां बीते दो सालों से मंचन किया जा रहा है। इस मौके पर बड़ी सख्या में मोहल्ले सहित आस पास की महिलाओंपुरुषों की अच्छी खासी भीड़ एकत्रित हुई। प्रहलाद भक्‍त के जयघोष की गूंज से समूचा मंदिर परिसर और क्षेत्र गूंज उठा।

आयोजन से जुडे आशाराम किराडू ने बताया कि इस मेले को सफल बनाने में प्रमुख भूमिका पंडित अशोक किराड़ू, मुंगेरी किराडू, शिवरतन व्यास (होसकर), देवकीनंदन व्यास, भवानी शंकर व्यास, आदित्य बिस्सा, राहुल किराडू की रही। आज की इस लीला में भगवान नृसिंह जी के रोल में सत्यदेव किराड़ू ( कब्बाडी महाराज), हिरण्यकश्यप का रोल कवि शंकर किराड़ू एवं भक्त प्रह्लाद के रूप में शशि शेखर ने भूमिका निभाई।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular