बीकानेर Abhayindia.com टीम ऑवर फॉर नेशन के हर रविवार होने वाले सफाई अभियान में श्रमदान के लिए रेलवे अधिकारियो एवं कर्मचारियों की हिस्सेदारी बढ़ती जा रही है। इससे प्रतिष्ठान में सफाई के प्रति गम्भीरता को समझा जा सकता है। हालांकि, ऑवर फॉर नेशन की टीम में रेलवे का योगदान हमेशा रहा है।
टीम ऑवर फॉर नेशन ने आज सुबह 7 बजे से पब्लिक पार्क स्थित टॉय ट्रैन पार्क में श्रमदान किया किया। यहां से एक ट्राली कचरा एकत्र कर डंपिंग यार्ड भेजा गया। सफाई अभियान में बीकानेर रेल मंडल के वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी सुरेंद्र सिंह बारठ, रेल चिकित्सा अधिकारी डॉ नेहा गुप्ता, रामहंस मीणा, भवानी सिंह राजपुरोहित, डॉ राजेश शर्मा, डॉ फ़ारूक़, डॉ विशाल मालिक, कपिला शर्मा, समीक्षा बागरी, सोनी शर्मा, CA वसीम राजा, मानक व्यास, कुलदीप रोहिला, हसन, CA सुधीश शर्मा, डॉ अतुल गोस्वामी, अरविन्द शर्मा, शक्ति सिंह, रतन लाल अरोरा, राकेश गुज्जर, राम मीणा, सुशील यादव, गजेंद्र सरीन, मो. हसन, बीएसएनएल के सहायक जनरल मैनेजर इन्दर सिंह शामिल हुए।