बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। डूंगर कॉलेज में आयोजित वार्षिकोत्सव में छात्र-छात्राओं ने असमिया नृत्य तथा राजस्थानी लोक नृत्य की प्रभावी प्रस्तुतियां दी। इस अवसर पर छात्र संघ के पदाधिकारियों को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खींवसर विधायक हनुमान बेनीवाल थे। कार्यक्रम में अजय बारूपाल ने मां सरस्वती की वन्दना प्रस्तुत की। प्राचार्य डॉ. बेला भनोत ने महाविद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। डॉ. भनोत ने विगत सत्र में विश्वविद्यालयी परीक्षाओं में स्नातक एवं स्नातकोत्तर कक्षाओं में डूंगर कॉलेज के विद्यार्थियों के विभिन्न कक्षाओं के उत्कृष्ट परीक्षा परिणामों पर खुशी जाहिर की। प्राचार्य ने कहा कि यूजीसी, रूसा एवं राज्य सरकार के विभिन्न मदों से प्राप्त राशि का उपयोग महाविद्यालय के सर्वांगीण विकास में किया जाता है। उन्होंने दिशारी योजना एवं इन्दिरा गांधी खुला विश्वविद्यालय के कोर्स में डूंगर कॉलेज के विद्यार्थियों के पूर्ण सहयोग को सराहा।
छात्र संघ अधिष्ठाता डॉ. ए. के. यादव ने बताया कि इस अवसर पर छात्र संघ अध्यक्ष अशोक बुडिय़ा ने विद्यार्थियों से आगामी परीक्षाओं में पूरी मेहनत एवं लगन से पढ़ाई करने का आह्वान किया। कार्यक्रम में इस वर्ष राष्ट्रीय सेवा योजना, महिला प्रकोष्ठ, एनसीसी, खेलकूद आदि के क्षेत्र में विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। एनएसयूआई जिलाध्यक्ष रामनिवास कुकणा ने छात्र हितों के लिये सदैव संघर्षरत रहने की बात कही। मुख्य अतिथि विधायक हनुमान बेनीवाल ने अपने विद्यार्थी जीवन में छात्र हितों के लिये किये गये संघर्षों के बारे में बताते हुए युवाओं से जीवन में आगे बढऩे का आह्वान किया। उन्होने विद्यार्थियों गुरुजनों का सम्मान करने की सीख दी। वरिष्ठ संकाय सदस्य डॉ. शिशिर शर्मा ने विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करने वाले विद्यार्थियों के नामों की घोषणा की। कार्यक्रम का संचालन डॉ. एम. डी. शर्मा, डॉ. राजनारायण व्यास एवं डॉ. अनिला पुरोहित ने किया। उपाचार्य डॉ. सतीश कौशिक ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया।
वार्षिकोत्सव में लोक नृत्यों की प्रभावी प्रस्तुतियां
- Advertisment -