Thursday, January 9, 2025
Hometrendingज्ञान विधि कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने किया राजस्थान उच्च न्यायालय का शैक्षणिक...

ज्ञान विधि कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने किया राजस्थान उच्च न्यायालय का शैक्षणिक भ्रमण

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर के ज्ञान विधि पी.जी. कॉलेज के छात्रों द्वारा दो दिवसीय राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर का शैक्षणिक भ्रमण किया गया। इस शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम के तहत विधि प्रथम, द्वितीय व तृतीय वर्ष के छात्रों ने राजस्थान उच्च न्यायालय, जोधपुर का भ्रमण करके वहां चल रही कार्यवाहियों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां हासिल की।

इस न्यायालय भ्रमण कार्यक्रम के दौरान समस्त छात्रछात्राओं ने राजस्थान उच्च न्यायालय, जोधपुर के विभिन्न न्यायिक परिसरों में महाविद्यालय के वरिष्‍ठ आचार्य डॉ. योगेश पुरोहित, डॉ. श्‍यामा पुरोहित, डॉ. सुमन बिश्‍नोई एवं राजस्थान उच्च न्यायालय के वरिष्‍ठ अधिवक्ता भीमकान्त व्यास व विकास बिश्‍नोई के मार्गदर्शन में उच्च न्यायालय की सिंगल बेंच, डिवीजनल बेंच की दीवानी एवं अपराधिक मामलो की कार्यवाही को देखा व समझा। साथ ही छात्रों ने उच्च न्यायालय की ईलाईब्रेरी का भी अवलोकन किया।

इस दौरान अधिवक्ता भीमकान्त व्यास ने छात्रों से कहा कि विधि शिक्षा में असीमित संभावनाएं है। उन्होंने छात्रों को मेहनत कर आगे बढने के लिए प्रेरित किया। शैक्षणिक भ्रमण के दौरान

छात्रों ने डॉ. पवन कुमार अति. मुख्य न्यायिक मेट्रो मजिस्‍ट्रेट, जोधपुर से मुलाकात की जिन्होंने छात्रों का मार्गदर्शन करते हुये उनकी जिज्ञासा शान्त की।

इस भ्रमण में छात्रछात्राओं नरेन्द्र कुमार, पवन कुमार, सीमा बिश्‍नोई, पूजा सुथार, रहमान खान, इन्द्रा चौधरी, दिव्या कॅवर, रूकमणी भाटी, गिरीजा पुरोहित, ज्योति चौधरी, निकिता सोनी, हेप्पी उपाध्याय, निषा राजपुरोहित, योगिता राजपुरोहित, मानसी जोशी, सिमरन खत्री, रेखा जोशी, अभिमन्यु आदि ने भाग लिया।

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. बी.एल. बिश्‍नोई ने उच्च न्यायालय प्रबंधन का आभार व्यक्त करते हुये छात्रों का मार्गदर्शन करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। छात्रों ने राजस्थान उच्च न्यायालय, जोधपुर भ्रमण के कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भाग लिया तथा न्यायिक कार्यवाहियों को रूबरू देख, सुन व समझ कर ज्ञान अर्जित किया।

करौली आगजनी मामले पर जांच के लिए भाजपा ने बनाई कमेटी, घटनास्‍थल पर जाकर…

सीएम गहलोत का भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष पर कटाक्ष, कहा- ये आग लगाने के लिए आते हैं…

भाजपा प्रदेशाध्‍यक्ष पूनिया का आरोप- सरकार कर रही तुष्टिकरण, गहलोत बोलते हैं रटी-रटाई बातें…

जान की बाजी लगाकर मासूम सहित चार जनों को बचाने वाले कांस्‍टेबल नेत्रेश को सीएम गहलोत ने दी शाबादी, पदोन्‍नति भी मिली…

बीकानेर में झोपड़ी से लेकर महल तक गणगौर की पूजा, शाही गणगौर और चांदमल ढढ्डा की गणगौर की निकली सवारी

राजस्‍थान में तीसरी ताकत बनने के लिए राजनीतिक जमीन तलाश रहे पूर्व पीएम के पोते चौधरी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular