जयपुर Abhayindia.com मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा के सवाई माधोपुर दौरे को करौली और ब्यावर में हुए उपद्रवों से जोड़ते हुए एक बड़ा बयान दिया है। गहलोत ने कहा कि ये आग लगाने के लिए आते हैं। पूरे देश में आग लगाते हैं। यहां आए और आग लग गई। ये बात सोमवार को गहलोत ने एक कार्यक्रम में बाद पत्रकारों से बात करते हुए कही। सीएम गहलोत ने कहा कि देश में बहुत खतरनाक दौर चल रहा है। देश के अंदर हिंदु–मुस्लिम कर दिया।
गहलोत ने एक अन्य सवाल के जवाब में कहा कि यह मैं कह सकता हूं बीजेपी अभी से ही इलेक्शन मोड में आ गई है। जेपी नड्डा जी का आना, अमित शाह अब आने वाले हैं। दंगों का होना और जगह–जगह तनाव पैदा करना, ये तमाम बातें इलेक्शन मोड की शुरुआत हैं।
आपको बता दें कि करौली शनिवार को, जबकि अजमेर के ब्यावर में रविवार को उपद्रव हुआ था। करौली में हुए उपद्रव में कई दुकानें, गाड़ियां जला दी गई। इस घटना के बाद पूरे प्रदेश में भय का माहौल बन गया। वहीं, इस घटना के अगले ही दिन ब्यावर में भी एक घटना हुई। इसमें एक व्यक्ति की भीड़ ने पीट–पीट कर हत्या कर दी।