




जयपुर Abhayindia.com विधिक माप विज्ञान प्रकोष्ठ के राज्य स्तरीय जांच दल ने शुक्रवार को बीकानेर, अलवर और राजसमंद जिलों की कई बड़ी फर्मों के विरुद्ध बाट व माप की अनियमितताएं पाए जाने पर मामले दर्ज किए। जांच दल की कार्यवाही के दौरान कई व्यापारी प्रतिष्ठान बंद कर भाग छूटे। आपको बता दें कि खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के निर्देश पर गठित पांच राज्य स्तरीय दलों द्वारा यह प्रभावी कार्यवाही की गई।
विधिक माप विज्ञान प्रकोष्ठ के उप नियंत्रक चंदीराम जसवानी ने बताया कि कार्यवाही में बीकानेर शहर के फड बाजार स्थित अरोड़ा एसोसिएट पर टेस्टिंग बाट का सत्यापन प्रमाण पत्र प्रदर्शित किया हुआ नहीं मिला। 79 काउंटर मशीन असत्यापित मिलीं जिन्हें जप्त किया गया। रानी बाजार स्थित बीकानेर फूड प्रोडक्ट जैसी बड़ी फर्म पर कार्यवाही में पैकर पंजीकरण उपलब्ध नहीं पाया गया और पैकेजिंग डिक्लेरेशन भी अमानक यूनिट पर किया गया था। दो इलेक्ट्रॉनिक कांटे भी असत्यापित मिले जिन्हें जप्त किया गया।
अलवर जिले के मत्स्य इंडस्ट्रियल एरिया के राजन झीरीवाल फर्म पर निरीक्षण के दौरान सात कांटे असत्यापित मिले जिन्हें जप्त किया गया और विभिन्न नियमों के उल्लंघन पर प्रकरण दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
इसी प्रकार राजसमंद जिले के नाथद्वारा में मिराज प्रोडक्ट पर निरीक्षण के वक्त कोई अनियमितता नहीं पाई गई। जसवानी ने बताया कि उपभोक्ताओं के बाट व माप संबंधी हितों के संरक्षण को ध्यान में रखते हुए राज्य स्तरीय जांच दलों द्वारा निरंतर कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने कहा कि कार्यवाही के दौरान अमानक बाट या असत्यापित बाट मिलने पर जब्ती की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
उप नियंत्रक ने कहा कि उपभोक्ता अपनी किसी भी प्रकार की शिकायत राज्य उपभोक्ता हेल्पलाइन टोल फ्री नंबर 180 0180 6030 ईमेल आईडी stateconsumerhelpline.raj@gmail.com पर भी दर्ज करवा सकते हैं।





