








बीकानेर abhayindia.com सरकारी उपक्रमों के निजीकरण और श्रमिकों के खिलाफ की केन्द्र सरकार की नीतियों के विरोध में श्रमिक संगठन लामबंध हो रहे हैं।
सरकार की नीतियों के खिलाफ केन्द्रीय श्रमिक संगठनों ने २८ और २९ मार्च को हड़ताल का आह्वान किया है। बीकानेर में भी केन्द्रीय कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के तत्वावधान में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। इसको लेकर रविवार को अलख सागर रोड स्थित एनडब्लूआरईयू के कार्यालय में श्रमिक संगठनों की ओर से संवाददाता सम्मेलन आयोजित किया गया।
इसमें श्रमिक नेता वाई के योगी ने रोष जताते हुए कहा कि आज कोई भी क्षेत्र ऐसा नहीं बचा है, जिसे सरकार ने निजी हाथों में नहीं सौंपा। फिर बात रेल, टेलिकॉम, रोडवेज, बीमा, बैंक सहित कई ऐसे उपक्रम है जिनका निजीकरण किया जा रहा है।
रेल श्रमिक नेता अनिल व्यास ने कहा कि सरकार की इन नीतियों के खिलाफ यह प्रदर्शन है। इसी क्रम में २८ मार्च को कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया जाएगा। अगले दिन २९ मार्च को धरना दिया जाएगा। वाईके योगी ने बताया कि यह देशव्यापी विरोध में एटक, एचएमएस, रोडवेज, बैंकों के संगठन, ग्रामीण बैंकों के संगठन, भट्टा मजदूर संगठन, होटल कार्मिक संगठन, बीएसएनएल, एलआईसी के कार्मिक शामिल होंगे। इंटक नेता हेमंत किराड़ू ने बताया कि ऑटो चालकों का समर्थन रहेगा, हलांकि वे काम पर रहेंगे, लेकिन प्रदर्शन में समर्थन रहेगा।
इसी तरह अन्य विभागों के कर्मचारी संगठन भी संघर्ष समिति का समर्थन करेंगे। प्रेस वार्ता के दौरान वाईके योगी, अनिल व्यास, हेमंत किराड़ू, अशोक पुरोहित, महेन्द्र देवड़ा, रामदेव राठौड़, गुलाम हुसैन सहित कई श्रमिक नेता शामिल हुए।





