Saturday, January 4, 2025
Hometrending10 दिन में 50 लाख सदस्‍य बनाने का लक्ष्‍य! मंथन के लिए...

10 दिन में 50 लाख सदस्‍य बनाने का लक्ष्‍य! मंथन के लिए कांग्रेस ने बुलाई बैठक

Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com प्रदेश कांग्रेस में बीते साल नवंबर से शुरू हुए कांग्रेस मेंबरशिप अभियान में अब केवल 10 दिन ही बचे है। ऐसे में पार्टी को मिला 50 लाख सदस्‍य बनाने का लक्ष्‍य पूरा करना चुनौती से कम नहीं है। इस पर मंथन करने के लिए प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में ऑनलाइन और ऑफलाइन मेंबरशिप अभियान की समीक्षा बैठक बुलाई है।

आपको बता दें कि बैठक में प्रदेश कार्यकारिणी, जिलाध्यक्षों और बोर्डनिगमों के चेयरमैन को भी बुलाया गया है। बैठक के दौरान प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ऑनलाइन और ऑफलाइन मेंबरशिप अभियान के तहत अब तक कितने सदस्य बन चुके हैं उनकी जिलेवार और ब्लॉक लेवल तक समीक्षा करेंगे। इसके अलावा जिलाध्यक्षों और जिलों के प्रभारियों से अभियान की प्रगति रिपोर्ट ली जाएगी।

बताया जा रहा है कि ऑफलाइन अभियान की तुलना में कांग्रेस के डिजिटल मेंबरशिप अभियान को ठंडा रिस्पॉन्स मिल रहा है। कार्यकर्ताओं और नेताओं की दिलचस्पी डिजिटल मेंबरशिप अभियान में ज्यादा नहीं होने के चलते अभी तक केवल दो लाख का आंकड़ा ही पार हुआ है, जबकि संगठन चुनाव प्रभारी और एआईसीसी की ओर से भी निर्देश दिए गए थे कि डिजिटल मेंबरशिप अभियान पर ज्यादा फोकस किया जाए। कांग्रेस के सदस्यता अभियान की आखिरी तारीख 31 मार्च है और एआईसीसी की ओर से सदस्यता अभियान की तारीख आगे नहीं बढ़ाने के संकेत भी दिए जा चुके हैं। कांग्रेस सदस्यता अभियान की समाप्ति के बाद ही संगठन के चुनाव के जरिए ब्लॉक अध्यक्षों, जिलाध्यक्षों, पीसीसी मेंबर्स, एआईसीसी मेंबर्स और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव होगा। एआईसीसी और पीसीसी मेंबर्स राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव करेंगे।

बीकानेर : जग्‍गू को घर से बुलाकर ले गए और कर दिया मर्डर, पुलिस ने दो और आरोपी दबोचे

राजस्‍थान : सदस्‍य बनाने में पिछड़े, अब अभियान के लिए खुद मैदान में उतरेंगे सीएम गहलोत

राजस्‍थान के इस जिले में एक महीने के लिए धारा 144 लागू, फिल्म को लेकर…

वैभव गहलोत पर एफआईआर के बाद गर्माई सियासत, विपक्ष ने बोले हमले, कहा- गहरी हैं भ्रष्‍टाचार की जड़ें

दिल्‍ली-पंजाब के बाद अब राजस्‍थान में सक्रिय हुई आम आदमी पार्टी, अप्रेल में होगा ये सर्वे…

बीकानेर : नहरबन्दी के दौरान एक दिन के अंतराल से मिल सकेगा पेयजल, रेपिड रेस्‍पॉन्‍स टीम गठित

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular