बीकानेर Abhayindia.com संभागीय आयुक्त नीरज के. पवन ने मंगलवार को जिला कलक्टर कार्यालय का निरीक्षण किया। संभागीय आयुक्त ने इस दौरान कार्यालय के विभिन्न शाखाओं का मुआयना किया तथा इन शाखाओं की कार्यों की प्रगति को जाना। उन्होंने विभिन्न शाखा प्रभारियों से चर्चा की और इनमें दर्ज प्रकरणों का समयबद्ध निस्तारण करने के निर्देश दिए।
संभागीय आयुक्त ने कलेक्ट्रेट में संचालित जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष में दर्ज शिकायतों के रजिस्टर का अवलोकन किया और मौजूद कर्मचारी से प्राप्त शिकायतों और इनके निस्तारण के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि नियंत्रण कक्ष पूर्ण मुस्तैदी से कार्य करें तथा प्रत्येक शिकायत पर त्वरित कार्यवाही हो। जिस विभाग से संबंधित शिकायत दर्ज होती है, उस विभाग को तुरन्त सूचना दी जाए। उन्होंने कहा कि कलेक्ट्रेट परिसर के हेरिटेज लुक को बनाए रखें तथा यहां साफ–सफाई का विशेष ध्यान रखें।
संभागीय आयुक्त ने जिला रसद अधिकारी कार्यालय में खाद्यान्न वितरण प्रक्रिया और जिले को आवंटित खाद्यान्न के उठाव व वितरण के संबंध में भी जानकारी ली। तहसील कार्यालय के निरीक्षण के दौरान जन्म–मृत्यु पंजीकरण प्रकरणों के बारे में फीड बैक लिया। संभागीय आयुक्त ने कलेक्ट्रेट परिसर में बेतरतीब खड़े वाहनों को पार्किंग परिसर में खड़े करवाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल, अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) बलदेव राम धोजक, अतिरिक्त कलेक्टर (नगर) अरूण प्रकाश शर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
विश्व जल दिवस पर ली जल संचय की शपथ
बीकानेर। विश्व जल दिवस पर मंगलवार को जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के वृत्त कार्यालय में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अतिरिक्त मुख्य अभियंता अजय कुमार शर्मा थे। शर्मा ने पानी बचाने, टोंटी खुली नही छोड़ने, सामाजिक स्तर पर पानी व्यर्थ करने वाले को टोकने की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि पानी की महत्ता को जानना हमारा मौलिक कर्तव्य है।
कार्यक्रम में अधीक्षण आभियन्ता बलबीर सिंह ने कहा कि पानी का उचित उपयोग आज की सबसे बड़ी जरूरत है। इस दौरान कार्मिक अधिकारी मनोज व्यास, अधीशासी अभियंता गिरधारी, जसविंद्र सिंह, हेमन्त पूर्वा सहायक अभियंता ने भी सम्बोधित किया।
कार्यकम में विभाग की लेखाकार पिंकी राजपुरोहित ने बताया कि शहरी लोगों को भी ग्रामीण परिवेश के लोगों से पानी बचाने की सीख लेनी चाहिए। कार्यक्रम के जल जीवन मिशन एम एन्ड इ सलाहकार योगेश बिस्सा ने बताया कि अगर आज हम पानी नहीं बचाएंगे तो हमे भी भविष्य में अनिवार्य रूप जे एटीएम से 10 रु की गिलास पानी खरीदना पड़ेगा। उक्त कार्यक्रम में विभाग के कर्मचारियों के साथ साथ डीपीएमयू प्रोजेक्ट के महेश शर्मा व आईएसए प्रतिनिधि संजय शिम्भी उपस्थित रहे।
राजस्थान : सदस्य बनाने में पिछड़े, अब अभियान के लिए खुद मैदान में उतरेंगे सीएम गहलोत
राजस्थान के इस जिले में एक महीने के लिए धारा 144 लागू, फिल्म को लेकर…
वैभव गहलोत पर एफआईआर के बाद गर्माई सियासत, विपक्ष ने बोले हमले, कहा- गहरी हैं भ्रष्टाचार की जड़ें
दिल्ली-पंजाब के बाद अब राजस्थान में सक्रिय हुई आम आदमी पार्टी, अप्रेल में होगा ये सर्वे…
बीकानेर : नहरबन्दी के दौरान एक दिन के अंतराल से मिल सकेगा पेयजल, रेपिड रेस्पॉन्स टीम गठित