Wednesday, January 15, 2025
Homeबीकानेर'भगवान' का घर भी नहीं छोड़ा....कर डाली वारदात

‘भगवान’ का घर भी नहीं छोड़ा….कर डाली वारदात

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। शहर में चोरी की बढ़ती वारदातों के बीच चोर अब धार्मिक स्थानों को भी अपना निशाना बनाने से बाज नहीं आ रहे। शनिवार को अज्ञात चोर यहां बीछवाल पुलिस थाना क्षेत्र में करणीनगर सी-ब्लॉक स्थित दुर्गा माता मंदिर में घुस गए और सोने-चांदी के सामान चुरा ले गए।

पुलिस ने बताया कि मंदिर से चोर लगभग 800 ग्राम चांदी के छतर, मुकुट, प्याला, दीपक आदि व एक सोने की माताजी की नथ तथा लगभग डेढ़ हजार रुपए नगद चुरा ले गए। पुलिस ने मंदिर के पुजारी बारह गुवाड़ नत्थूसर गेट क्षेत्र निवासी भैंरूरतन छंगाणी की सूचना पर मामला दर्ज किया है। जांच उपनिरीक्षक सुमन शेखावत को सौंपी गई है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular