








बीकानेर abhayindia.com बीकानेर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई की ओर से 12 मार्च को विद्युत उपकरणों का रखरखाव किया जाएगा।
इसको देखते हुए सुबह 6:30 से 9:30 बजे तक पवनपुरी सेक्टर 1 से 4. गांधी कॉलोनी, नागणेचजी बाजार व स्कीम, गढ़ कॉलोनी, महिला थाना, मरूधर कॉलोनी, पवनपूरी सेक्टर 7 सुदर्शना नगर, करनी नगर, सेक्टर-6,7 एवं बीकानेर नरसिंग होम के आस-पास का क्षेत्र में बिजली बाधित रहेगी। उधर, सुबह 08:00 से 11:30 बजे तक हिम्मतसर गांव, मरूधर इंजीनियरिंग कॉलेज क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी।





