Monday, December 30, 2024
Hometrendingराजस्‍थान में शिक्षकों के तबादलों की नई नीति तैयार, अब मंजूरी का...

राजस्‍थान में शिक्षकों के तबादलों की नई नीति तैयार, अब मंजूरी का इंतजार…!

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com प्रदेश में शिक्षा विभाग जल्‍द ही तबादलों की पोटली खोल सकता है। शिक्षा मंत्री बी. डी. कल्ला के अनुसार, शिक्षा विभाग ने नई ट्रांसफर पॉलिसी तैयार कर ली है, जिसे अनुमोदन के लिए सरकार के पास भेजा गया है। सरकार की हरी झंडी मिलते ही अगले कुछ दिनों में प्रदेश के 85 हजार शिक्षकों के तबादले किए जा सकेंगे।

आपको बता दें कि बीते साल अगस्त में शाला दर्पण पर शिक्षकों से तबादले के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे। जिसमें प्रदेश के 85 हजार से ज्यादा शिक्षकों ने अपने गृह जिले में आने के लिए आवेदन किया था। लेकिन, सात माहबीतने के बाद भी शिक्षकों के तबादले नहीं हुए। इसे प्रदेशभर के शिक्षकों में रोष व्‍याप्‍त है। इस बीच, बताया जा रहा है कि शिक्षा विभाग ने नई तबादला नीति तैयार कर मुख्य सचिव उषा शर्मा के पास भेज दी है। मुख्य सचिव तबादला नीति को जांच कर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पास भेजेंगी। सरकार से मंजूरी के बाद ही प्रदेश में नई तबादला नीति लागू हो जाएगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular