जयपुरabhayindia.com अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस पर आठ मार्च को रोडवेज महिलाएं रोडवेज की बसों में निशुल्क सफर का लुत्फ उठा सकेगी।
सीएम अशोक गहलोत ने इस संबंध में राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की बसों में यात्रा करने वाली सभी महिलाओं एवं बालिकाओं को नि:शुल्क यात्रा की सुविधा देने के लिए निर्देश जारी किए है। साथ ही इनकी पालना करने के लिए रोडवेज प्रबन्धन की ओर से आदेश जारी किए गए हैं।
राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक संदीप वर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार राजस्थान रोडवेज की बसों में राज्य की सीमा में संचालित समस्त साधारण एवं दु्रतगामी बसों (वातानूकुलित एवं वोल्वो को छोड़कर) बसों में यात्रा करने वाली समस्त महिलाओं एवं बालिकाओं को 08 मार्च को एक दिवस के लिए नि:शुल्क यात्रा सुविधा के आदेश जारी किए गए हैं।
महिलाओं एवं बालिकाओं द्वारा नि:शुल्क यात्रा करने के लिये अग्रिम आरक्षण सुविधा भी प्रदान की गई है, इसके साथ ही कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए नो-मास्क, नो-एन्ट्री का सख्ती से पालन करने व प्रत्येक घोषित ठहराव स्थल पर थर्मल स्केनिंग की व्यवस्था करने के लिये निर्देश जारी किए गए हैं।