








जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। इसके चलते 2 मार्च को पांच जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, 2 मार्च को जयपुर और बीकानेर संभाग के उत्तर भागों में कहीं–कहीं पर हल्की बारिश हो सकती है। इसके अलावा प्रदेश के अन्य इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा।
बीकानेर संभाग के श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू और जयपुर संभाग के सीकर और झुंझुनूं में हल्की बारिश की संभावना है। वहीं, 3 मार्च से मौसम शुष्क हो जाएगा। विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ आने का सिलसिला इस बार मार्च तक जारी रह सकता है।
प्रमुख शहरों का अधिकतम व न्यूनतम तापमान
अजमेर 26.5 14.0
बाड़मेर 30.7 14.7
बीकानेर 27.5 12.7
चूरू 25.6 8.0
जयपुर 27.5 12.0
जैसलमेर 26.6 13.4
जोधपुर 29.4 14.5
कोटा 26.7 15.9
श्रीगंगानगर 24.2 9.0
पिलानी 25.2 8.1
सीकर 25.0 8.5
बीकानेर के नयाशहर थाना क्षेत्र में थम नहीं रहा जमीन विवाद, एक और एफआईआर दर्ज
विधायक अमीन का विधानसभा में सामने आया दर्द, बोले- 99 प्रतिशत वोटिंग के बाद भी मुस्लिम को नहीं….
बीकानेर : बाज नहीं आ रहे मिलावटखोर, चाय, दूध व घी के लिए नमूने…





