








बीकानेर Abhayindia.com युवा समाजसेवी रमेश अग्रवाल (कालू) की माता भगवती देवी अग्रवाल का मंगलवार को निधन हो गया। वह अपने पीछे तीन पुत्रों सहित भरा–पूरा परिवार छोड़ गई हैं। वह 76 वर्ष की थी तथा लंबे समय से अस्वस्थ थी। उनका घर पर ही इलाज चल रहा था, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। उनका अंतिम संस्कार बुधवार प्रातः नत्थूसर गेट के बाहर स्थित हाडी कुंडी श्मशान गृह में किया जाएगा। उनके निधन पर शिक्षा मंत्री डॉ. बी डी कल्ला, महेंद्र कल्ला, जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष डीपी पचीसिया, कांग्रेस नेता गोपाल गहलोत, यूआईटी के पूर्व अध्यक्ष महावीर रांका सहित अनेक लोगों ने शोक व्यक्त किया है।
आपको बता दें कि भगवती देवी अग्रवाल को बीकानेर में बड़ी पापड़ उद्योग की प्रणेता माना जाता है। उन्होंने लगभग 30 साल पूर्व बड़ी और पापड़ का व्यवसाय लघु उद्योग के रूप में किया था। इस दौरान उन्हें संघर्ष के कई दौर देखे। कठिन दौर का भी उन्होंने कुशलता से मुकाबला करना सीख लिया था। उनके मार्गदर्शन में ही उनके पुत्र रमेश कुमार अग्रवाल ने बड़ी के लघु उद्योग को नई ऊंचाईयां दे दी।
गैर अनुमोदित कॉलोनियों में मकानों के पट्टे जारी करने की तैयारी





