Wednesday, January 8, 2025
Hometrendingराजस्‍थान : ठंडी हवाओं के साथ इन इलाकों में बरसेंगे बादल

राजस्‍थान : ठंडी हवाओं के साथ इन इलाकों में बरसेंगे बादल

Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com राजस्‍थान में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है। प्रदेश के कई जगहों पर सुबह से फिजाओं में ठंडक घुलने के साथ ही हल्की बूंदाबांदी का दौर चल रहा है। ठंडी हवाओं के चलते धरतीपुत्रों की चिन्ता फिर से बढ़ा दी है। लगभग पक चुकी है सर्वाधिक बुआई वाली सरसों की फसलें, हवाओं के चलते फसलों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।

मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को जयपुर, बीकानेर, भरतपुर संभाग के जिलों में पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते हवाओं के साथ बादल बरसने की संभावना है। वहीं, सीकर, झुंझुनूं, अलवर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर जिले में घना कोहरा छाया रहेगा और आकाशीय बिजली गिरने के साथ हल्की बारिश की संभावना है। गुरुवार से पूरी तरह से पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होने के साथ ही मौसम शुष्क रहेगा।

कहां कितने बरसे बादल

अलवर में 2.2 एमएम

फतेहपुर में 6

चूरू में 7.2

बीकानेर में 6.4

सीकर में 5

पिलानी में 1.9

अजमेर में 0.4 एमएम बारिश

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular