Saturday, April 5, 2025
Hometrendingबीकानेर : एसबीआई बैंक का सामाजिक सरोकार, शहर में रमक-झमक मंच पर...

बीकानेर : एसबीआई बैंक का सामाजिक सरोकार, शहर में रमक-झमक मंच पर खोला काउंटर…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेरabhayindia.com पुष्करणा सावा में विवाह करने वाले परिवारों को कैश विनिमय की सुविधा मुहैया कराने के लिए बारहगुवाड़ क्षेत्र में स्थित रमक-झमक संस्था के मंच पर सोमवार से एसबीआई बैंक काउंटर शुरू किया गया।

एसबीआई बैंक अम्बेडकर सर्किल ब्रांच की ओर से कैश विनिमय कर नए नोटों की गड्डियां लोगों को उपलब्ध करवाई गई। बैंक ने पहले दिन करीब 42 लाख रुपए की गड्डियां उपलब्ध करवाई। कैश विनिमय काउंटर का उद्घाटन लीड बैंक के मुख्य प्रबंधक एमएमएल पुरोहित, एसबीआई पब्लिक पार्क ब्रांच के मुख्य प्रबंधक अश्वनी कुमार शर्मा ने किया। गड्डिया वितरण करने की सेवा एसबीआई अम्बेडकर सर्किल ब्रांच के कैश इंचार्ज अरुण आचार्य के साथ संजय बारासा और श्रवण सिंह ने भागीदारी निभाई। व्यवस्था में नयाशहर पुलिस का सहयोग भी रहा। इस मौके पर एमएल पुरोहित ने कहा कि भारतीय स्टेट बैंक सामाजिक सरोकार से जुड़ा है।

सावे पर इस तरह के काउंटर लगने से लोगों को राहत मिलेगी, पीपी ब्रांच के शर्मा ने कहा कि पारम्परिक एवं उत्सव में बैंक सदैव आपके साथ है। कैश इंचार्ज अरुण आचार्य ने कहा कि रमक झमक का प्रयास सराहनीय है। संस्था अध्यक्ष प्रहलाद ओझा ने बताया कि विवाह समारोह की संख्या और नई गड्डियों की मांग को देखते हुए, मंगलवार को भी रमक झमक सावा कार्यालय परिसर में बैंक द्वारा काउंटर लगाएगा। शादी वाले दोनों परिवारों के अलावा जिनके बटुकों का यज्ञोपवीत है या मायरा है उनको भी कैश विनिमय कर गड्डियों की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी, इसके शादी का कार्ड लना होगा।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular