







बीकानेर abhayindia.com रीट परीक्षा के पेपर लीक मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी लगातार राज्य सरकार के खिलाफ निशाना साध रही है।
विरोध प्रदर्शन के माध्यम से सरकार को उक्त मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग उठा रही है। शुक्रवार को भाजपा महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने कलक्ट्रेट पर धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया। संगठन की पदाधिकारियों ने राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। भाजपा नेता मीना आसोपा ने कहा कि सरकार की उदासीनता के चलते रीट सरीखी परीक्षा में इस तरह से पेपर लीक हुआ है।
आसोपा ने रोष जताते हुए कहा कि रीट पेपर लीक मामले का विरोध कर रहे युवा मोर्चा के पदाधिकारियों पर लाठीवार किया गया, इसका पूरजोर ढंग से विरोध जारी रहेगा। प्रदर्शन में सुमन छाजेड़, भाजपा शहर अध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह, महामंत्री मोहन सुराना सहित पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।



