







जयपुर Abhayindia.com प्रदेश में कोरोना के बढते मामलों को देखते हुए 30 जनवरी तक स्कूल बंद के फैसले को लेकर अब निजी स्कूल संचालक मुखरित होने लगे हैं। इसी क्रम में स्कूल शिक्षा परिवार ने 1 फरवरी से प्रदेश के सभी स्कूलों को फिर से शुरू किए जाने की मांग की है।
स्कूल शिक्षा परिवार के प्रदेशाध्यक्ष अनिल शर्मा के नेतृत्व में निजी स्कूल संचालकों ने इस संबंध में जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन दिया। जयपुर के साथ ही प्रदेश के अन्य जिलों में भी इसी प्रकार से ज्ञापन दिए गए। अनिल शर्मा ने बताया कि हाल ही में स्कूल शिक्षा परिवार ने अभिभावक और शिक्षकों की सामूहिक बैठक आयोजित कर निर्णय लिया है कि एक फरवरी से स्कूलें नियमित रूप से खोली जाएंगी, जिन अभिभावकों को परेशानी है वह अपने बच्चों को ऑनलाइन क्लास में पढ़ाई करवा सकते हैं।
शर्मा ने कहा कि महाराष्ट्र और हरियाणा में स्कूल खुल चुकी हैं और पिछले दिनों आई रिपोर्ट, सर्वे आदि से भी पता चल रहा है कि कोविड से बच्चे तो उतना नुकसान नहीं है जितना स्कूल बंद होने से हो रहा है, उनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही है। स्कूल बंद होने से शिक्षकों और स्कूल संचालकों के भूखे मरने की नौबत आ गई है ऐसे में सरकार को भी स्कूल शुरू करने चाहिए।



