








जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में कोरोना की तीसरी लहर के बीच प्रतिदिन मिल रहे नए मरीज में बेहद कम या बिना लक्षण वाले लोग ज्यादा हैं। ऐसे मरीजों के रिकवर होने पर कार्य स्थल पर आने के दौरान आइसोलेशन के नियमों को लेकर असमंजस सामने आ रहा है। कई निजी व सरकारी कार्यालयों में इनसे कोविड की निगेटिव रिपोर्ट मांगी जा रही है, जबकि विशेषज्ञों के अनुसार कोविड के मौजूदा स्वरूप में इसकी आवश्यकता नहीं है।
एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉ. सुंधीर भंडारी के अनुसार, संक्रमित पाए जाने के बाद सात दिन तक सख्त आइसालेशन में रहना चाहिए। इसके आखिरी तीन दिन यानि पांचवें, छठे और सातवें दिन कोविड के लक्षण नहीं होने चाहिए। लक्षण नहीं होने पर आठवें दिन बिना आरटीपीसीआर कोविड जांच कराए अपने कार्य स्थल पर लौटा जा सकता है। कोई लक्षण नहीं है तो संक्रमित पाए जाने के बाद आठवें दिन काम पर वापस लौटा जा सकता है। इसके लिए दुबारा आरटीपीसीआर जांच की आवश्यकता नहीं है।





