Saturday, May 4, 2024
Hometrendingराजस्‍थान में आज कोरोना से 21 मरीजों की मौत, बीकानेर में नए...

राजस्‍थान में आज कोरोना से 21 मरीजों की मौत, बीकानेर में नए मरीज दो सौ पार…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com राजस्‍थान में कोरोना मरीजों की संख्‍या में लगातार बढ़ोतरी हुई है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, आज प्रदेश में 21 मरीजों की कोरोना से मौत हुई है। 13 जिलों में मरीजों की मौत दर्ज की गई है। वहीं, प्रदेश में आज 13 हजार 49 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं। आपको बता दें कि बीते 24 घंटों 11572 मरीज रिकवर भी हुए हैं। प्रदेश में अब एक्टिव केस बढ़कर 94148 हो गए हैं। राजधानी जयपुर के साथ अलवर और जोधपुर सर्वाधिक संक्रमित जिले हैं।

इन जिलों में हुई मौतें

जयपुर में 4, जोधपुर में 4, बीकानेर में 2, नागौर में 2, कोटा, सीकर, उदयपुर, अलवर, अजमेर, बाड़मेर, डूंगरपुर, जालौर, झुंझुनूं में एकएक मरीज की मौत दर्ज की गई है।

कहां कितने मिले मरीज

जयपुर में 2234, अलवर में 1846, जोधपुर में 1000, श्रीगंगानगर में 801, अजमेर में 558, बांसवाड़ा में 205, बारां में 182, बाड़मेर में 162, भरतपुर में 588, भीलवाड़ा में 213, बीकानेर में 223, बूंदी में 48, चित्तौड़गढ़ में 424, चूरू में 171, दौसा में 97, धौलपुर में 127, डूंगरपुर में 346, हनुमानगढ़ में 226, जैसलमेर में 84, जालौर में 18, झालावाड़ में 237, झुंझुनूं में 184, करौली में 92, कोटा में 471, नागौर में 374, पाली में 278, प्रतापगढ़ 161, राजसमंद में 288, सवाईमाधोपुर में 226, सीकर में 227, सिरोही में 209, उदयपुर में 673 नए मरीज मिले हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular