Saturday, May 10, 2025
Hometrendingक्राइम : भरतपुर पुलिस ने गैंगरेप की वारदात का किया खुलासा,...

क्राइम : भरतपुर पुलिस ने गैंगरेप की वारदात का किया खुलासा, दो आरोपियों को किया गिरफ्तार…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

भरतपुरabhayindia.com जिले के कैथवाड़ा थाना क्षेत्र में बीते दिनों हुई सामूहिक दुष्कर्म की घटना के आरोपियों को पुलिस ने दबोच लिया है।

पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र बिश्नोई के अनुसार मामले में दो आरोपियों के साथ बालक को निरुद्ध किया गया है। प्रकरण के अनुसार कैथवाड़ा थाना क्षेत्र में एक पीडि़त ने 10 जनवरी को इस संबंध में एक मामला दर्ज कराया था, उसने पुलिस रिपोर्ट में आरोप लगाया था कि खोहरा गांव के दो आरोपियों ने उनकी बेटी के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया और उसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। इससे प्रताडि़त होकर युवती ने अपनी जीवन समाप्त कर लिया।

पुलिस ने प्रकरण दर्ज करने के बाद जिला पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र विश्नोई आईपीएस के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डीग बुगलाल मीणा आरपीएस व आशीष कुमार वृत्ताधिकारी वृत डीग के सुपरवीजन में त्वरित कार्रवाई शुरू की गई, जिसमे एफआईआर में नामजद आरोपी हफीज व मनीष को शुक्रवार को गिरफ्तार किया और एक विधि से संघर्षरत बालक को निरूद्व किया गया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

Ad Ad Ad Ad
- Advertisment -

Most Popular