








बीकानेर Abhayindia.com रेलवे बाल सहायता केन्द्र के प्रयास से गुवाहाटी से चलकर बीकानेर पहुंची बालिका को यहां आश्रय दिलाया गया है। उसके परिजनों से सम्पर्क साधने की कोशिश चल रही है, उनके मिलते ही बालिका को सुपुर्द कर दिया जाएगा। सहायता केन्द्र के इस्माईल दाउदी के अनुसार सोमवार को सुबह बीकानेर रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ पुलिस कर्मी रजनेश कुमारी को एक गुमशुदा बच्ची मिली, जिसको आरपीएफ पुलिस ने अपने संरक्षण में लेकर रेलवे बाल सहायता केंद्र कर्मचारी इस्माईल दाऊदी और सरिता राठौड़ को सुपुर्द किया।
जहां बच्ची की काउंसिलिंग की गई, इस दौरान बच्ची ने अपना नाम छोटी कुमारी पुत्री जोगी रवि दास निवासी गुवाहाटी आसाम बताया, उसने बताया कि वह अपने किसी परिचित के साथ घूमते हुए यहां बीकानेर पहुंच गई।
इस्माईल दाऊदी ने बताया कि बच्ची की कोविड जांच करवा कर बाल कल्याण समिति अध्यक्ष किरण सिंह तंवर के समक्ष पेश किया, जहां से आदेशानुसार बच्ची को बालिका गृह में अस्थायी आश्रय दिलवाया गया है।।
रेलवे बाल सहायता केंद्र कर्मचारी इस्माईल दाऊदी ने बताया कि बच्ची के परिवारजन से सम्पर्क करने के लिए प्रयास जारी है, हर संभव कोशिश बच्ची के परिवारजन का जल्द ही पता लगा कर बच्ची को उसके घर भेजने के प्रयास करेंगे।
गौरतलब है कि बीकानेर रेलवे बाल सहायता केंद्र इस तरह से गुमशुदा बच्चों को उनके परिजनों तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभा रहा है।





