








बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर की अनाज मंडी में कानपुर से मूंगफली खरीदने आए एक व्यापारी के साथ दो लाख रुपये लूट की वारदात सामने आई है। अज्ञात आरोपियों ने जबरन ही व्यापारी राजकुमार गुप्ता का बैग चैक किया और उसमें रखे रुपए निकाल कर फरार हो गए। वारदात की जानकारी मिलने के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है। पुलिस मंडी तथा आसपास के क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी खंगाल रही है।
घटनाक्रम के अनुसार, कानपुर निवासी राजकुमार गुप्ता मंडी स्थित एक दुकान पर मूंगफली का सौदा करने आया था। दुकान के बाहर ही दो जनों ने उसे रोककर कहा कि हथियारों की छानबीन हो रही है, इसलिए आप अपना बैग दिखाओ। बैग को चैक करने के बहाने वे उसमें रखे दो लाख रुपये निकाल कर भाग गए।
राजस्थान में 30 तक जारी होगी नई गाइड लाइन, छूट में हो सकती है कमी, सीएम आज करेंगे मंथन





